शराब समझकर चोरी की, पीने के बाद पता चला जहर है, गंभीर
कोरबा 12 अक्टूबर 2024। शराब समझकर दो दोस्तों ने जिसे पिया वह जहर निकला। तबीयत खराब होने पर दोनों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है। मामला यह है कि पड़ोसी के घर में एक बोतल रखी थी, जिममें रखा तरल शराब जैसा दिख रहा था। बगबुड़ा गांव में रहने वाले राधेलाल और दूजराम दोनों दोस्त है और एक ही गांव में रहते हैं। दोनों ने पड़ोसी के घर से बोतल चुराई और बोतल में रखे जहर को शराब समझकर गटक गए। कुछ देर बाद दोनों की तबीयत खराब होने लगी। गंभीर हालत को देखते हुए परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया है।
