तीन साल के मासूम को नबालिक रिश्तेदार ने मारडाला

रायपुर 12 अक्टूबर 2024। विधानसभा थाना क्षेत्र में तीन साल के बच्चे की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार, हत्या का आरोपी नाबालिग रिश्तेदार है, जिसने बच्चे की गला दबाकर उसकी जान ली और शव को झाड़ियों में फेंक दिया। आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है।