एनबीईएमएस ने जारी किया नीट एसएस परीक्षा के संबंध में नोटिफिकेशन

नई दिल्ली 12 अक्टूबर 2024। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) ने नीट एसएस परीक्षा के संबंध में नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में परीक्षा के बदले पैटर्न के बारे में जानकारी दी गई है। इसके अनुसार, मेडिकल ऑन्कोलॉजी और क्रिटिकल केयर मेडिसिन ग्रुप के लिए अलग-अलग प्रश्न पत्र समूह होंगे। बोर्ड ने बताया कि बाकी नीट परीक्षा पैटर्न सभी समूहों के लिए पिछले साल की तरह ही रहेगा।
जारी सूचना में कहा गया है कि, मेडिकल ऑन्कोलॉजी में दाखिले के लिए एक अलग प्रश्न पत्र समूह (मेडिकल ऑन्कोलॉजी ग्रुप) होगा। इस समूह के पेपर में प्रश्न विशेष रूप से मेडिकल ऑन्कोलॉजी के विषयों से होंगे। क्रिटिकल केयर मेडिसिन ग्रुप (क्रिटिकल केयर मेडिसिन ग्रुप) में प्रवेश के लिए एक अलग प्रश्न पत्र होगा। इस ग्रुप के पेपर में वे क्वैश्चन पूछे जाएंगे, जो कि मुख्य रूप से क्रिटिकल केयर मेडिसिन के विषयों से होंगे। बता दें कि नीट एसएस परीक्षा 29-30 मार्च, 2025 को संभावित है।