स्वास्थ्य से जुड़े कार्यक्रमों में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करें : कलेक्टर

बालोद, 22 जनवरी 2026/जिले की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने और आमजनों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि शासकीय स्वास्थ्य केंद्रों में आने वाले हर मरीज को गुणवत्तापूर्ण इलाज मिलना सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने संस्थागत प्रसव पर जोर देते हुए खंड चिकित्सा अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिले के सभी शासकीय स्वास्थ्य केंद्रों में सुरक्षित और संस्थागत प्रसव की जो लक्ष्य निर्धारित है, उसे शतप्रतिशत प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि बच्चों और गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण में शत-प्रतिशत कवरेज सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि आभा आईडी निर्माण और आयुष्मान वय वंदना कार्ड के निर्माण में बेहतर कार्य हुआ है।
कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी अपने कर्तव्यों के निर्वहन में विफल पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग का मुख्य लक्ष्य आमजन की सेवा है। सभी स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रमों में हमें शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करनी है ताकि जिले का कोई भी नागरिक बेहतर इलाज से वंचित न रहे। समीक्षा बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुनील चंद्रवंशी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला टीकाकरण अधिकारी सहित सभी खंड चिकित्सा अधिकारी और संबंधित विभाग के कर्मचारीगण उपस्थित थे।