बालोद में ’प्रथम राष्ट्रीय रोवर रेंजर जंबूरी’ के सफल आयोजन में जिला प्रशासन के विशेष सहयोग के लिए कलेक्टर, एसपी, सीईओ जिला पंचायत सहित अधिकारी हुए सम्मानित

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ द्वारा कलेक्टोरेट में सम्मान समारोह का आयोजन
बालोद, 22 जनवरी 2026/ जिले के ग्राम दुधली में आयोजित ’प्रथम राष्ट्रीय रोवर रेंजर जंबूरी’ के ऐतिहासिक और सफल समापन के बाद आज भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ द्वारा एक विशेष आभार एवं सम्मान समारोह का आयोजन संयुकत जिला कार्यालय के सभाकक्ष में किया गया। नेशनल जंबूरी के सफल क्रियान्वयन में विशेष रूप से सहयोग करने वाले जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। समारोह में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त इंदरजीत सिंह खालसा, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य यशवंत जैन और जिला मुख्य आयुक्त राकेश यादव उपस्थित रहे। वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि इस नेशनल स्तर के इस आयोजन को सुव्यवस्थित रूप से संपन्न करना जिला प्रशासन के सक्रिय सहयोग के बिना संभव नहीं था। ग्राम दुधली में देश भर से आए रोवर-रेंजर्स के लिए की गई व्यवस्थाओं को राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है।
इस दौरान अतिथियों ने जंबूरी की सफलता के स्तंभ रहे प्रशासनिक नेतृत्व को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल, सीईओ जिला पंचायत सुनील चंद्रवंशी, अपर क्लेक्टर चंद्रकांत कौशिक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। जंबूरी के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले शिक्षा विभाग, पीएचई, नगरीय निकाय, वन विभाग, जनसंपर्क विभाग आदि को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने सम्मान के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जंबूरी का सफल आयोजन टीम वर्क का परिणाम है। उन्होंने विश्वास जताया कि इस तरह के आयोजनों से जिले के युवाओं में अनुशासन, सेवा और राष्ट्र निर्माण की भावना सुदृढ़ होगी। कार्यक्रम का संचालन के एल गजेन्द्र ने किया।