उपमुख्यमंत्री एवं वनमंत्री ने किया नियद नेल्लानार क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा
पहुंचविहीन ग्रामों में राशन पहुंचाकर वितरण कराने के निर्देश
नारायणपुर, 22 जनवरी 2026 // प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं गृह, जेल, पंचायत, ग्रामीण विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री विजय शर्मा एवं वन एवं जलवायु परिवर्तन, परिवहन, सहकारिता एवं संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप द्वारा जिले के एक दिवसीय भ्रमण के दौरान जिला पंचायत के सभा कक्ष में जनप्रतिनिधियों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर जिले के नियद नेल्लनार योजना क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा की गई।
उप मुख्यमंत्री शर्मा ने नियद नेल्लनार योजना क्षेत्र के सरपंचो से गांव के विकास संबंधी जानकारी लेकर उन्हें समय पर पूरा करने निर्देशित किया। जिले के नियद नेल्लानार क्षेत्र अंतर्गत 25 ग्राम पंचायत के तहत् 112 ग्राम शामिल हैं, जिसमें 35 जन सुविधा सुरक्षा कैम्प स्थापित किया गया है। 101 ग्रामों की सर्वेक्षित किया गया है। सर्वेक्षण के पश्चात् 4 हजार 115 परिवार है, जिसमें 18 हजार 619 जनसंख्या है। उप मुख्यमंत्री शर्मा ने राशन कार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री आवास, जॉब कार्ड, पेंशन योजना के बारे में उपस्थित ग्राम पंचायतों के सरपंचो से जानकारी लेकर सरकार की योजनाओ को गांव के हर व्यक्ति तक पहुंचाये जाने हेतु अपील किया।
जिले में संचालित वीबीजीरामजी योजनांतर्गत नियद नेल्लानार क्षेत्र में 4 हजार 115 लक्ष्य रखा गया था, जिसमें से 01 हजार 867 आवास बनाए जा चुके है। उप मुख्यमंत्री शर्मा ने प्रगतिरत आवासों को भी शीघ्र पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। उप मुख्यमंत्री शर्मा ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से आव्हान करते कहा कि क्षेत्र के विकास एवं शांति के लिए आगे आकर कार्य करें। किसी भी प्रकार की कोई समस्या होने पर इसका निराकरण करने के लिए प्रशासन को अवगत कराना सुनिश्चित करें ताकि समय पर निराकरण किया जा सके। जिस भी गांव के व्यक्ति नक्सल संगठनों से जुड़े थे अब वापस आकर गांव में रह रहे हैं उन्हें भी पुनर्वास करवाकर सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित करें। आपके गांव के आसपास के जंगल को न काटें, जंगल को बचाने के लिए समूह बनाकर इसकी सुरक्षा करें।
जनप्रतिनिधियों के द्वारा मुरनार से गुडरापारा तक सड़क, गोमे में स्कूल निर्माण, आदेर से लंका और आदेर से भैरमगढ़ और ओरछा से कड़ेमेटा तक सड़क निर्माण करने की मांग की। उप मुख्यमंत्री शर्मा ने आश्वस्त करते हुए कहा कि संबंधित विभाग को प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को प्रेषित करने कहा। उन्होंने विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि नियद नेल्लानार क्षेत्र के सभी गांवों में बिजली उपलब्ध कराने निर्देशित किये हैं। खाद्य विभाग की समीक्षा करते हुए अबुझमाड़ क्षेत्र के पहुंचविहीन गांवों में राशन पहुंचाकर वितरण कराने तथा राशन वितरण करने के लिए आगामी महीनों में ग्राम पंचायतों के माध्यम से वितरण कराने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने स्कूल, आंगनबाड़ी, आश्रम छात्रावास, पेयजल, मोबाईल टावर, कृषि आदि विभागांे के द्वारा संचालित योजनाओं का समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक के अंत में उप मुख्यमंत्री एवं वन मंत्री के द्वारा जिले के नक्सल पीड़ित परिवार के पांच सदस्यों को शासकीय सेवा में चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्ती हेतु नियुक्ति पत्र सौंपा गया। उन्होंने पुनर्वास किये 19 माओवादियों को प्रोत्साहन राशि के रूप में 09 लाख 50 हजार रूपये का चेक वितरण किया।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी समिति के अध्यक्ष रूप साय सलाम, जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण मरकाम, नगरपालिका के अध्यक्ष इंद्रप्रसाद बघेल, जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य और ग्राम पंचायतों के सरपंच, आईजी बस्तर सुन्दरराज पी., पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के संचालक अश्वनी देवांगन, कलेक्टर नम्रता जैन, पुलिस अधीक्षक रॉबिन्सन गुड़िया, जिला पंचायत सीईओ आकांक्षा शिक्षा खलखो, अपर कलेक्टर बिरेन्द्र बहादुर पंचभाई सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
