नक्सल पुनर्वास केंद्र सुकमा में आधार कैंप आयोजित
18 लोगों का हुआ नवीन आधार पंजीयन
सुकमा, 15 जनवरी 2026/जिला प्रशासन के तत्वाधान में पुनर्वास केंद्र सुकमा में एक विशेष आधार पंजीयन कैंप का आयोजन किया गया। यह कैंप कलेक्टर अमित कुमार के निर्देशन में आयोजित हुआ, जिसका उद्देश्य पुनर्वासित एवं आत्मसमर्पित माओवादियों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ना तथा उन्हें शासन की हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराना है। कैंप के माध्यम से पुनर्वास केंद्र में निवासरत लोगों के आधार कार्ड सहित आवश्यक शासकीय दस्तावेज तैयार किए जा रहे हैं, जिससे वे विभिन्न सरकारी योजनाओं में पंजीयन कर सकें और सामाजिक-आर्थिक रूप से सशक्त बन सकें।
ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर मो. शाहिद से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुनर्वास केंद्र में आयोजित आधार कैंप में कुल 18 पुनर्वासित हितग्राहियों का नवीन आधार पंजीयन सफलतापूर्वक किया गया। शेष हितग्राहियों के दस्तावेजों के अद्यतन एवं सुधार की प्रक्रिया भी त्वरित रूप से की जा रही है।
यह सकारात्मक पहल छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन नीति के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य आत्मसमर्पण करने वाले व्यक्तियों को सम्मानजनक जीवन, पहचान और आजीविका के अवसर उपलब्ध कराना है। जिला प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी पात्र हितग्राही शासन की योजनाओं से वंचित न रहे।
