कोदाभाट में लुईस ब्रेल दिवस पर न्योता भोज कार्यक्रम आयोजन
उत्तर बस्तर कांकेर 07 जनवरी 2026/ शासकीय दृष्टि श्रवण बाधितार्थ विद्यालय कोदाभाट मे ब्रेल लिपि के जनक लुई ब्रेल जी की स्मृति मे ब्रेल दिवस न्यौता भोज एवं परिक्षा पर चर्चा, कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समग्र शिक्षा विभाग के पंकज श्रीवास्तव, दिनेश नाग, पोखन सिन्हा एवं समाज कल्याण के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। ब्रेल दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए श्रीमती क्षमा शर्मा ने बताया कि समावेशन एवं सुगम्यता हर स्तर पर आवश्यक है और किसी भी प्रकार की दिव्यांगता जीवन में बाधक नहीं है। दिव्यांग बच्चो के द्वारा स्वागत गीत एवं अन्य संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये न्यौता भोज के तहत् शिक्षक, एवं अतिथियों पालकों को भोजन कराया गया बच्चों को नववर्ष के उपलक्ष्य में बिस्किट, चाकलेट आदि वितरित किया गया। परीक्षा पर चर्चा विषय पर आवश्यक जानकारी प्रदान करते हुए सभी बच्चों को पंजीयन हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर शाला परिवार, समाज कल्याण एवं समग्र शिक्षा के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
