सड़क दुर्घटना में मृत्यु एवं घायल होने के प्रकरण में आर्थिक सहायता स्वीकृत
उत्तर बस्तर कांकेर, 07 जनवरी 2026/ अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) भानुप्रतापपुर द्वारा सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने के प्रकरण में उनके निकटतम परिजन के लिए 25 हजार रूपए और सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों के लिए 10-10 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत किया गया है। डौण्डी तहसील जिला बालोद के ग्राम तुमड़ीसुर निवासी रामदेव दरपट्टी की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर पिता परसुराम दरपट्टी के लिए 25 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत किया गया है। इसी प्रकार डौण्डी तहसील जिला बालोद के मरकाटोला निवासी सदाराम कोटपरिया, आमाबेड़ा तहसील के ग्राम उसेली निवासी बिसनाथ सलाम, सूरजलाल सलाम और श्रवण सलाम, आमाबेड़ा तहसील के ग्राम पुसागांव के नरेन्द्र कुमार धु्रव तथा ग्राम उसेली के सगउराम तारम को सड़क दुर्घटना में घायल होने पर 10-10 हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत किया गया है।
