धान खरीदी केंद्र का कमिश्नर ने किया निरीक्षण
कोंडागांव, 21 नवंबर 2025। संभागायुक्त डोमन सिंह ने शुक्रवार को कोंडागांव विकासखंड के ग्राम मसोरा स्थित धान खरीदी केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने खरीदी केंद्र में किसानों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
कमिश्नर ने खाद्य विभाग के अधिकारी से टोकन वितरण, धान में नमी की जांच, बोरियों के तौल, बारदाने की उपलब्धता सहित खरीदी केंद्र से जुड़े सभी बिंदुओं की जानकारी ली। उन्होंने अवैध धान की आवक रोकने के लिए किए जा रहे निगरानी एवं नियंत्रण उपायों की भी जानकारी ली । इस दौरान श्री सिंह ने कहा कि खरीदी कार्य में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या लापरवाही न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए और किसानों को पारदर्शी व सुगम व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए।
निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने मौके पर उपस्थित किसानों से चर्चा भी किया और उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि धान खरीदी प्रक्रिया को समयबद्ध और व्यवस्थित तरीके से संचालित करें, ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
धान खरीदी केंद्र के निरीक्षण के उपरांत कमिश्नर ने ग्राम मसोरा में निर्वाचन आयोग की SIR प्रक्रिया के तहत BLO द्वारा किए जा रहे मतदाता सूची संबंधित कार्यों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मतदाता सूची के शुद्धिकरण, नए मतदाताओं के पंजीकरण और अन्य आवश्यक प्रक्रियाओं को पूरी सावधानी और समयसीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अविनाश भोई, अपर कलेक्टर श्री चित्रकांत चार्ली ठाकुर, कोंडागांव एसडीएम श्री अजय उराव, डिप्टी कलेक्टर सुश्री रश्मि पोयाम, खाद्य अधिकारी श्री नवीन चंद श्रीवास्तव सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
