बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत बाल दिवस पर कार्यक्रम
दुर्ग, 11 नवंबर 2025। कलेक्टर अभिजीत सिंह के निर्देशानुसार और जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी के मार्गदर्शन में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान’ के अंतर्गत बाल दिवस के उपलक्ष्य में “अभिव्यक्ति कार्यक्रम” का आयोजन शासकीय हायर सेकेंडरी विद्यालय बघेरा में किया गया।
कार्यक्रम के दौरान नवम्बर माह की थीम “मैं भविष्य में क्या बनना चाहती हूँ” पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और आत्मविश्वास के साथ अपने भविष्य के सपनों को व्यक्त किया। किसी छात्रा ने प्रशासनिक अधिकारी बनकर राष्ट्र सेवा की इच्छा जताई, तो किसी ने तकनीकी क्षेत्र में योगदान देते हुए आईआईटी अभियंता बनने का लक्ष्य बताया। सभी प्रतिभागियों ने दृढ़ संकल्प और निडरता के साथ अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने की बात कहीं।
कार्यक्रम में छात्राओं ने बताया कि उनके गुरुजनों के मार्गदर्शन से उन्हें अपने जीवन के लक्ष्य निर्धारित करने में सहायता मिली। वक्ताओं ने कहा कि विद्यालय किसी भी राष्ट्र के विकास का प्रमुख स्तंभ है, क्योंकि बच्चे ही देश का भविष्य हैं। भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में शुरुआत विद्यालयों से ही करनी होगी।
इस अवसर पर विभागीय टीम ने महिला सशक्तिकरण केंद्र, 181 महिला हेल्पलाइन, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन, 1930 साइबर सुरक्षा, बाल विवाह, पॉक्सो अधिनियम तथा सखी वन स्टॉप सेंटर से संबंधित जानकारी भी छात्राओं को प्रदान की। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी गईं।
कार्यक्रम में शाला प्राचार्य श्री जी. एस. बछोर, जिला महिला सशक्तिकरण केंद्र (हब) से जेंडर विशेषज्ञ श्री लक्ष्मीकांत यादव, श्रीमती शिल्पी उपाध्याय (वित्तीय साक्षरता एवं समन्वयक विशेषज्ञ), सुश्री रत्ना पाध्ये (परामर्शदाता, आईसीपीएस), सखी वन स्टॉप सेंटर से पैरालीगल कर्मी श्रीमती देवलता तिवारी, श्रीमती प्रियंका शर्मा (पुलिस विभाग), विद्यालय के शिक्षकगण, कर्मचारी उपस्थित थे।
