पेेंशनरों की सुविधा के लिए डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान लागू, पेंशनरों को मिलेगा घर बैठे

दुर्ग 11 नवम्बर 2025। वित्त विभाग, मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन में पेंशनरों के लिए “डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान 4.0” का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने हेतु जिले के समस्त प्रमुख बैंकों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इस संबंध में जिला कोषालय, दुर्ग द्वारा भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, बैंक ऑफ बड़ौदा, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक तथा ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की मुख्य शाखाओं को पत्र प्रेषित किया गया है।
“डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान 4.0” का उद्देश्य पेंशनरों के लिए जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने की प्रक्रिया को और अधिक सरल, पारदर्शी और डिजिटल बनाना है। यह संस्करण फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक पर आधारित है, जिसके माध्यम से पेंशनर अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर से घर बैठे ही जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं।
वरिष्ठ कोषालय अधिकारी दुर्ग द्वारा पेंशनरों को इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठाने को कहा है, ताकि उन्हें बैंक शाखाओं में उपस्थित हुए बिना आसानी से प्रमाणन प्रक्रिया पूरी करने में मदद मिल सके। वरिष्ठ कोषालय अधिकारी द्वारा बैंकों से अनुरोध किया गया है कि वे अभियान से संबंधित दिशा-निर्देशों के अनुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें, जिससे सभी पात्र पेंशनरों को डिजिटल सुविधा का पूरा लाभ मिल सके।