कलेक्टर जनदर्शन में सुनी समस्याएं

बालोद, 11 नवंबर 2025। कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर श्री अजय किशोर लकरा एवं संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मधुहर्ष ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में जिले के विभिन्न स्थानों से पहुँचे लोगों से मधुर एवं आत्मीय बातचीत कर उनकी मांगों एवं समस्याओं की जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को तलब कर आवेदकों के मांगों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। जनदर्शन में आज ग्राम खलारी के सरपंच ने प्राथमिक शाला भवन की मरम्मत हेतु आवेदन प्रस्तुत किए। इसी तरह ग्राम पापरा निवासी सुनीता कुर्रे एवं अर्जुनी निवासी सपना चेलक ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, ग्राम पंचायत चिचबोड़ के सरपंच ने गांव में सड़क मरम्मत कराने, ग्राम परसोदा के श्री शिवलाल ने आबादी भूमि का पट्टा दिलाने तथा ग्राम बेलमाण्ड के सरपंच ने शिक्षक व्यवस्था करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किए।