रबी फसल के लिए इस साल नहीं मिलेगा पानी

गरियाबंद, 11 नवम्बर 2025। जलसंसाधन संभाग गरियाबंद की विभिन्न निर्मित सिंचाई परियोजनाओं में उपयोग में आने वाली नहर प्रणाली में निर्माण कार्य एवं आवश्यक मरम्मत कार्य करने के कारण इस वर्ष पूरे रबी सीजन के लिए खेतों में सिकासार जलाशय एवं अन्य लघु जलाशयों से मुख्य नहर में पानी नहीं छोड़ा जाएगा। जलसंसाधन संभाग के कार्यपालन अभियंता श्री एस. के. बर्मन ने बताया कि इस वर्ष जलसंसाधन विभाग द्वारा निर्माण कार्य के तहत् मुख्य जलद्वार, स्टॉपलॉक, विभिन्न नहरों में लाइनिंग कार्य, नवीन पुलिया निर्माण, पुल निर्माण कार्य तथा मरम्मत कार्य अंतर्गत नहरों में अत्यधिक सिल्ट जमाव की सफाई, घास की सफाई, क्षतिग्रस्त लाइनिंग कार्य का मरम्मत, बैंक मरम्मत, कुलाबा स्थापना, गेट मरम्मत आदि कार्य कराया जाना आवश्यक है। साथ ही इस कार्य को शीघ्र पूर्ण कराना भी अनिवार्य है ताकि भविष्य में नहर प्रणाली की क्षमता और स्थिरता बनी रहे। उन्होनें बताया कि नहर की सुरक्षा और लंबी उम्र के लिए यह मरम्मत ज़रूरी है। यदि यह कार्य अभी नहीं किया गया, तो भविष्य में और भी बड़ी समस्या आ सकती है। इसके पूर्व लगातार दो वर्षों तक किसानों को जिले के सिकासार जलाशय सहित विभिन्न जलाशयों से रबी फसल के लिए जलप्रदाय किया जाता रहा है। उन्होनें कहा है कि किसान इस वर्ष उनहारी फसल की तैयारी कर लें क्योंकि पैरी मुख्य नहर दाईं ओर पाण्डुका , कोपरा, राजिम और फिंगेश्वर क्षेत्र के सभी माइनरों में इस वर्ष रबी फसल हेतु जलप्रदाय किया जाना संभव नहीं है।