एसआईआर प्रक्रिया को समयबद्ध पूर्ण करने को सर्वोच्च प्राथमिकता देवें-कलेक्टर
दंतेवाड़ा, 11 नवंबर 2025। जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आज समय सीमा बैठक का आयोजन किया गया, बैठक की अध्यक्षता कर रहे कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत ने सर्वप्रथम गहन मतदाता पुनरीक्षण 2025 के परिप्रेक्ष्य में कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गहन मतदाता पुनरीक्षण के तहत सभी नगरीय निकाय के अधिकारियों को एइआरओ नियुक्त कर दिया गया हैं। अतः इसका अर्थ यह है कि गहन मतदाता पुनरीक्षण प्रक्रिया के अन्तर्गत सभी राजस्व अमले, बीएलओ, के साथ-साथ सभी सीएमओ भी निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश अनुरूप कार्य संपादन करेगें। उन्होंने कहा कि एसआईआर निर्वाचन आयोग की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली प्रक्रिया है जिसे समयबद्ध पूर्ण किया जाना है और इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बरते जाने पर व्यक्तिगत जवाबदेही तय करके प्रशासनिक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने नगरीय निकाय अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी बीएलओ को इन्युमरेशन फॉर्म वितरित किए गए है अतः सभी सीएमओ बीएलओ से समन्वय करके डोर-टू-डोर फॉर्म वितरित किया जाना सुनिश्चित करेगें। और इस संबंध में रोजाना रिपोर्ट जिला कार्यालय को उपलब्ध करायेगें। कलेक्टर ने आगे कहा कि यह कार्य 13 नवंबर से पूर्व षत प्रतिषत किया जाना है। इसके अलावा बीएलओ द्वारा घरों से अनुपस्थित मतदाताओं के घरों का तीन बार भ्रमण किया जायेगा। तत्पश्चात पंचनामा की कार्यवाही की जावेगी। बीएलओ पर मृत, स्थाई रूप पलायित तथा एक से अधिक स्थान पर पंजीकृत मतदाताओं की पहचान करने की जिम्मेदारी भी रहेगी। इसके साथ ही कलेक्टर ने जनजातीय गौरव दिवस 15 नवंबर के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में बताया कि जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रतिवर्ष 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जाना है। इस वर्ष धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा के 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत मुख्यालय में लोक कला महोत्सव नृत्य प्रतियोगिता आश्रम छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयों में प्रभात फेरी जन जागरूकता यात्रा, वृक्षारोपण, जनजातीय नायक नायिकाओं के विषय में संगोष्ठी वाद विवाद, निबंध लेखन, चित्रकला, भाषण जैसी प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी साथ ही जिला स्तरीय कार्यक्रम में जनजातीय संस्कृति, कला, व्यंजन, हस्तशिल्प, विकास प्रदर्शनी, जनजातीय वर्ग स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार के सदस्यों का सम्मान, जनजातीय ग्रामों में लाभार्थी कैंपों का आयोजन इत्यादि किए जायेगें। इस संबंध में कलेक्टर ने सभी विभागों को जिला स्तरीय कार्यक्रम के आयोजन के लिए दायित्व सौंपा है। जिला मुख्यालय में होने वाले बस्तर ओलंपिक के संबंध में कलेक्टर ने कहा कि इस संबंध में सभी प्रकार के खेलों को सुनियोजित और व्यवस्थित रूप से संपन्न कराना सुनिश्चित किया जाना चाहिए इसके लिए निर्धारित तिथि से पूर्व सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली जावें इसमें सभी ब्लॉकों से मुख्यालय में आने वाले खिलाड़ियों के रहवास, प्रसाधन, भोजन, स्वल्पाहार और उनको लाने ले जाने की सुविधा में किसी भी प्रकार की त्रुटि न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। इसके अलावा समय सीमा बैठक में कलेक्टर ने धान खरीदी की पूर्व आवश्यक तैयारियां, कृषक पंजीयन, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत लक्ष्य अनुरूप आवासों की अद्यतन प्रगति, स्वनिधि योजना के क्रियान्वयन के अन्तर्गत स्ट्रीट वेंडरों को किस्त प्रदाय, आधार शिविर आयोजन, नियद नेल्लानार ग्रामों में निर्माण, कार्यो के अलावा अन्य समय सीमा के एजेंडे के बिंदुओं पर भी दिशा निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री जयंत नाहटा, अपर कलेक्टर श्री राजेश पात्रे सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
