श्याम बाबा की जयंती 1 नवंबर को, निकलेगी कलश यात्रा
महासमुंद। श्याम बाबा के जन्मोत्सव पर ग्राम भलेसर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 01 नवंबर शनिवार को दक्षिणमुखी श्री हनुमान मंदिर परिसर साहड़ा चौक में भव्य कलश यात्रा, पूजा एवं भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। दोपहर 02 बजे से कलश यात्रा, निशान यात्रा के साथ कार्यक्रम प्रारंभ होगा। तदोपरांत दोपहर 03 बजे से श्याम बाबा की मूर्ति स्थापना व पूजा-अर्चना का कार्यक्रम होगा। रात्रि 08 बजे से प्रख्यात भजन गायक खगेश डड़सेना, निर्मल यादव व अविनाश लाडला अपनी प्रस्तुति देंगे।
