रोजगार कार्यालय में 19 सितंबर को प्लेसमेंट कैंप

निजी कंपनियों में 151 पदों पर होगी भर्ती
बिलासपुर, 15 सितंबर 2025/छत्तीसगढ़ शासन, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग रायपुर द्वारा दिए गए निर्देश के परिपालन में दिनांक 19 सितंबर 2025 को जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कोनी, बिलासपुर द्वारा प्रातः 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक प्लेसमेंट कैंप का आयोजन स्थल जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कोनी, बिलासपुर में किया जा रहा है, जिसमें 04 निजी नियोजकों (कम्पनी) द्वारा जनरल मैनेजर, एच. आर. मैनेजर फील्ड ऑफिसर, एग्रीक्लचर एडवॉजर, मॉर्केटिंग मैनेजर एल.आई.सी बीमा सखी, एक आई सी बीमा अभिकर्ता, इत्यादी कुल 151 विभिन्न पदों के लिये भर्ती संबंधी कार्यवाही की जाएगी। ऐसे रोजगार के इच्छुक आवेदक जिन्होंने 12 वीं, स्नातक (कोई भी विषय में) आदि उत्तीर्ण है, इस कैंप में भाग ले सकते है। योग्य उम्मीदवार अपने दो पासपोर्ट साइज फोटो, आधारकार्ड एवं समस्त शैक्षणिक योग्यता सम्बंधी अंकसूची ,प्रमाण-पत्र की मूलप्रति व छायाप्रति के साथ उपस्थित होवे। अधिक जानकारी के लिये छत्तीसगढ़ रोजगार ऐप के माध्यम से एवं जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कोनी बिलासपुर से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।