भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच 7 मार्च से

सिर्फ दो विकेट लेते ही बॉथम को पीछे करेंगे बुमराह
धर्मशाला। भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच 7 मार्च से धर्मशाला के मैदान पर खेला जाएगा। जसप्रीत बुमराह को चौथे टेस्ट मैच से रेस्ट दिया गया था। अब पांचवें टेस्ट मैच के लिए उनकी भारतीय स्क्वाड में वापसी हुई है। पांचवें टेस्ट मैच में बुमराह सिर्फ दो विकेट लेते ही दिग्गज इयान बॉथम को पीछे कर सकते हैं। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया पहले ही 3-1 की अजेय बढ़त ले चुकी है। भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैचों में जसप्रीत बुमराह ने अभी तक 58 विकेट चटकाए हैं। भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैचों में इयान बॉथम के नाम 59 टेस्ट विकेट दर्ज हैं। अब अगर पांचवें टेस्ट मैच में बुमराह दो विकेट और हासिल कर लेते हैं तो वह भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैचों में विकेट लेने के मामले में इयान बॉथम से आगे निकल जाएंगे। बुमराह शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अभी तक बेहतरीन गेंदबाजी की है और जिस तरह की लय में वह चल रहे हैं उससे उनका दो विकेट लेना मुश्किल नजर नहीं आ रहा है।