खरोरा में आज मनाया जाएगा विजय दिवस

कारगिल युद्ध के शहीदों को दी जाएगी श्रद्धांजलि
महासमुंद। ग्राम खरोरा के शहीद स्मारक में 27 जुलाई रविवार को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कार्यक्रम रखा गया है। शाम 5 बजे संवेदना समूह खरोरा के गायत्री चंद्राकर ने बताया ग्राम खरोरा के शहीद स्मारक का पांचवें स्थापना दिवस के अवसर पर 27 जुलाई के दिन कारगिल विजय दिवस के मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कारगिल विजय दिवस स्वतंत्र भारत के प्रत्येक नागरिकों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिवस है। भारत में प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई को यह दिवस मनाया जाता है। इस दिन भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध हुआ था जो लगभग 60 दिनों तक चलाते रहे और 26 जुलाई के दिन उसका अंत हुआ और इसमें भारत विजय हुआ। कारगिल विजय दिवस युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानों के सम्मान के लिए यह दिवस मनाया जाता है। उन्होंने सभी से अनुरोध किया है कि 27 जुलाई रविवार को शहीद स्मारक खरोरा में अवश्य शामिल हो।