शिशु रोग विशेषज्ञ द्वारा कुपोषित बच्चों का किया जाएगा निःशुल्क इलाज
मेगा हेल्थ शिविर का आयोजन 25 जुलाई को
नागरिकों द्वारा कुपोषित बच्चों को गोद लेने में उत्साह
गरियाबंद 22 जुलाई 2025/ जिला मुख्यालय गरियाबंद के वन विभाग ऑक्सन हॉल में शुक्रवार 25 जुलाई को मेगा हेल्थ शिविर का आयोजन किया जायेगा। महिला एवं बाल विकास विभाग केे कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि 26 जून 2025 को आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में जिले में कुपोषण दर को कम करने का निर्णय लिया गया था। जिला प्रशासन के प्रयास से जिले के 920 गंभीर कुपोषित बच्चों का पहले स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा। जिसमें राजधानी रायपुर के बाल गोपाल चिल्ड्रन हॉस्पिटल के प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अशोक भट्टर एवं उनके टीम द्वारा जिले के कुपोषित बच्चों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जाएगा। इसके पश्चात् गंभीर कुपोषित बच्चों को समाजसेवी संस्थाओं / समाजसेवियों / जनप्रतिनिधियों/जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों को गोद दिलाया जाएगा। इसी प्रकार रविवार 27 जुलाई को सांस्कृतिक भवन छुरा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। इसके उपरांत विकासखण्ड फिंगेश्वर, मैनपुर और देवभोग में मेगा हेल्थ शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, शिक्षकों एवं गणमान्य नागरिकों, समाजसेवी संस्थाओं, स्वयंसेवी संस्थाओं, व्यापारी संगठनों के द्वारा गभीर कुपोषित बच्चों को उत्साहपूर्वक गोद ले रहे है, ताकि जिले के कोई भी बच्चे कुपोषित न रहे। उन्होंने बताया कि अभी तक जिले के 680 बच्चों को गोद लिये जा चुके हैं।