अपर कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आम नागरिकों की समस्याएं
गरियाबंद 22 जुलाई 2025/ कलेक्टर बी.एस. उइके के निर्देशन में अपर कलेक्टर अरविन्द पाण्डेय ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन में जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से आये लोगों की मांग, समस्याएं एवं शिकायतें सुनी। अपर कलेक्टर ने आज जनदर्शन में लोगों की मांग, समस्याओं और शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुना और संबंधित अधिकारियों को आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।
जनदर्शन में राजस्व अभिलेख में नाम सुधारने, प्रधानंत्री आवास स्वीकृत करवाने, वन अधिकार पट्टा प्रदान करने, बंदोबस्त त्रुटि सुधार करने, जमीन का सीमांकन कराने, मुआवजा राशि प्रदान करने, ट्रायसाईकिल दिलाने, सीसी रोड निर्माण, सहायता राशि दिलाने, आहाता निर्माण, महतारी वंदन का लाभ दिलाने जैसे विभिन्न आवेदन प्रस्तुत किये। इस पर अपर कलेक्टर पाण्डेय ने सभी आवेदकों की मांग एवं समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इस दौरान सभी एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ सहित सभी जिला अधिकारी मौजूद थे।