शराब पिलाने से मना करने पर पीटा
महासमुंद। शराब पिलाने से मना करने पर एक व्यक्ति के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। घटना ग्राम जोगीडिपा की है। रिपोर्ट पर पटेवा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया है। पुलिस को रवि कुमार जगत ने बताया कि 17 जुलाई की रात करीब 10 बजे वह गांव के गजानंद ध्रुव के साथ ललित चाय सेंटर से चाय पीकर पैदल घर जा रहे थे। ग्राम जोगीडीपा एनएच 53 पेट्रोल पंप के पास पहुंचे थे, तभी गजानंद ध्रुव शराब नहीं पिला रहे हो कहकर परेशान करने लगा। जब उसे शराब पिलाने से मना किया तब आरोपी गजानंद ने विवाद कर गाली-गलौज करते हुए ईंट के टुकड़े से सिर में मार दिया। मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 115(2), 296 बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।