पति-पत्नी से मारपीट

महासमुंद। ग्राम कांपा में दंपत्ति के साथ मारपीट के मामले में तुमगांव पुलिस ने दो के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। ग्राम कांपा निवासी आशा बंजारे ने पुलिस को बताया कि 20 जुलाई को बहू के साथ उनकी कहासुनी हो गई। जिस पर पति अपने भाई गणेश बंजारे को बहू को समझाने बुलाने जा रहे थे। नीम चौक के पास बहू के भाई परमानंद और टोहल ने बहन से क्यों लड़ाई झगड़ा, गाली -गलौज करते हो कहकर पति के साथ गाली-गलौज करते हुए झूमाझटकी की। उसी समय वह पति को बुलाने जा रही थी कि करीब 12 बजे नीम चौक के पास दोनों भाई को पति के साथ झूमाझटकी करते देख मना किया, इस पर परमानंद और टोहल ने एक राय होकर तुम भी हमारी बहन से लड़ाई झगड़ा गाली-गलौज करती हो कहकर बाल पकड़कर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की । मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 296, 3(5), 351(3) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया है।