प्रदेश में कानून व्यवस्था बदहाल: राकेश

महासमुंद। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश झाबक ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था लगातार बदतर हो रही है। अपराधों में वृद्धि, पुलिस की निष्क्रियता, नक्सली हिंसा, महिला सुरक्षा और राजनीतिक संरक्षण जैसे मुद्दों ने स्थिति को चिंताजनक बना दिया है। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के 2023 आंकड़ों के अनुसार, छत्तीसगढ़ में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में 15 प्रतिशत की वृद्धि हुई। औसत 5-6 मामले ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में तेजी से बढ़े हैं।