रक्षाबंधन से पहले खाद्य पदार्थों की जांच, दुग्ध उत्पादों पर विशेष नजर, पनीर के नमूने लिए गए

कोण्डागांव, 22 जुलाई 2025। रक्षाबंधन त्यौहार के मद्देनज़र खाद्य सुरक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है। आयुक्त, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार जिले में मिलावटी एवं गुणवत्ताहीन खाद्य पदार्थों की जांच हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत सोमवार को बस स्टैंड में निगरानी दल सक्रिय रहा। बाहर से आने वाली बसों पर विशेष नजर रखी गई, जिससे त्यौहारों के अवसर पर बड़ी मात्रा में पहुंचने वाले खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता पर नियंत्रण रखा जा सके। निरीक्षण के दौरान रायपुर और ओड़िसा से आने वाली दो बसों से पनीर की खेप को उतरते देखा गया। मौके पर ही विभागीय अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पनीर के नमूने एकत्र कर राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला रायपुर भेज दिए। इसी कड़ी में केशकाल से भी राज्य के बाहर से आए कुंदा का नमूना लेकर प्रयोगशाला जांच के लिए भेजा गया है। त्यौहारी सीजन में खोवा, कुंदा, पनीर जैसे दुग्ध उत्पादों की मांग और आपूर्ति में अत्यधिक वृद्धि होती है, और इसी दौरान नकली या मिलावटी उत्पादों की आशंका भी बढ़ जाती है। जिला खाद्य सुरक्षा विभाग के अनुसार, इन सभी खाद्य सामग्रियों की प्रयोगशाला से जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। यदि किसी भी नमूने में गुणवत्ता मानकों का उल्लंघन पाया जाता है तो संबंधित व्यापारियों-विक्रेताओं के विरुद्ध कड़ी विधिक कार्रवाई की जाएगी।