दो मालवाहक की आमने-सामने टक्कर, तीन ज़ख्मी

महासमुंद। कोमाखान थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 353 पर चौकड़ी के पास आज सुबह पिकअप के साथ एक अन्य मालवाहक की आमने- सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस सड़क दुर्घटना में दोनों वाहनों में सवार तीन लोग घायल हो गए। जिसमें से एक को गंभीर हालत में मेडिकल काॅलेज रिफर किया गया है । जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब साढ़े 6 बजे वाहन क्रमांक सीजी 06 जी आर 0319 रायपुर से सब्जी लेकर खरियार रोड जा रहा था और वाहन क्रमांक सीजी 06 एच सी 9279 खरियार रोड से वापस आ रहा था। नेशनल हाईवे 353 पर चौकड़ी के पास दोनों वाहनों की आमने- सामने टक्कर हो गई। इस दौरान वाहन में सवार चार लोग में से टीकम (20), गुलाब हुसैन और कुलेश्वर साहू (19) घायल हो गए। जिन्हें लोगों ने 112 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागबाहरा भेजा और बागबाहरा व कोमाखान पुलिस को इसकी सूचना दी। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागबाहरा में टीकम व गुलाब हुसैन का इलाज जारी है वहीं कमलेश्वर साहू की गंभीर अवस्था को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया है। इधर, इस हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने सड़क से वाहनों को हटाया और आवागमन बहाल किया।