सिरपुर के बम्हनेश्वरनाथ का कांवरियों ने किया जलाभिषेक

महासमुंद । सावन माह के दूसरे सोमवार को भी देवालयों व घरों में भगवान शिव की पूजा -अर्चना का दौर जारी रहा। वहीं सिरपुर के गंधेश्वर महादेव में पिछले सोमवार की अपेक्षा इस सोमवार को शिव भक्त कांवरियों की भीड़ अधिक रही वहीं आज बम्हनी के बम्हनेश्वर महादेव मंदिर में मुख्य यजमान होरीलाल पांडे ने भगवान शिव का भांगयुक्त जल से जलाभिषेक किया । बीते शुक्रवार और शनिवार को सैंकड़ों शिवभक्त कांवरिये बम्हनी के बम्हनेश्वर महादेव स्थित पवित्र कुंड से जल लेकर सिरपुर की ओर रवाना हुए। इस कांवड़ यात्रा में पुरूष महिला सहित युवाओं की संख्या अधिक रही। यात्रा के दौरान बोल बम, हर- हर महादेव, सबका सहारा, भोले बाबा हमारा है के जयघोष लगते रहे। कांवड़ियो की सेवा के लिए बीटीआई रोड, रायपुर रोड के क ई स्थानों में पंडाल लगाए गए जहाँ कांवरियों के लिए जलपान की व्यवस्था रखी गई । क ई स्थानों पर भजन संध्या का भी आयोजन हुआ जिसमें शिवभक्त सहित कांवरिए भगवान शिव के भजनों पर खूब झूमे। सिरपुर के अलावा श्रद्धालु बम्हनी बम्हनेश्वर महादेव, कनेकेरा कनेश्वर महादेव, दलदली के मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और जलाभिषेक कर भगवान शिव की पूजा-अर्चना की।