खेत से पंप और कंट्रोलर चोरी

महासमुंद। पंप और कंट्रोलर चोरी की शिकायत पर सरायपाली पुलिस ने मामला दर्ज किया है। अब्दुल नसीम ने बताया कि बरिहापाली में उनकी 6 एकड़ जमीन है, जहां साल 2020 में क्रेडा विभाग महासमुंद के सौर सुजला योजना के तहत 3 एचपी सोलर पंप लगाया था। इस पंप के माध्यम से कृषि की जाती थी। अब्दुल ने बताया कि 1 जुलाई की रात करीब 02 से सुबह करीब 11:30 बजे के मध्य अज्ञात ने सोलर पंप 3 एचपी व कंट्रोलर (मूल्य 70 हजार रुपए ) चोरी कर ले गया । पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध धारा 303(2)-बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।