रमनटोला से बाइक की चोरी
महासमुंद। रमनटोला स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से बाइक चोरी के मामले में अज्ञात के खिलाफ जुर्म दर्ज किया गया है। पुलिस को सचिन कुमार चंद्राकर ने बताया कि 13 जुलाई को उसने बाइक केटीएम 200 ड्यूक क्रमांक सीजी 04 क्यूबी 3167 को ेघर के नीचे रखा था, जिसे रात में अज्ञात ने पार कर दी। मामले में रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।