महादेव का किया जाएगा सहस्र जलधारा अभिषेक

महासमुंद। सिरपुर के गंधेश्वर महादेव मंदिर में 27 जुलाई की शाम 6:30 बजे महानदी तट पर चित्रोत्पला गंगा आरती की जाएगी। इसी तरह 1 अगस्त को भोलेनाथ का महानदी तट से मानव श्रृंखला बनाकर सहस्र जलधारा अभिषेक किया जाएगा। उक्त जानकारी श्री गंधेश्वरनाथ महादेव ट्रस्ट सिरपुर के मैनेजिंग ट्रस्टी दाऊलाल चंद्राकर, मंगलू ढीमर ने दी।