घर से साल और सागौन की लकड़ियां जब्त
महासमुंद। सांकरा वन परिक्षेत्र में बुधवार को बड़ी छापामार कार्रवाई की गई । मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की टीम ने 60 नग सागौन व साल प्रजाति की चिरान लकड़ियां जब्त कीं, जो हेमंत पटेल के निवास स्थान ग्राम लोहरीनडोंगरी में संग्रहित की गई थीं। विभागीय अनुमान के अनुसार जब्त लकड़ियों का बाजार मूल्य लाखों रुपये है। वन मंडल अधिकारी महासमुंद मयंक पाण्डे ने कहा कि वन अपराधों के प्रति विभाग की नीति पूरी तरह सख्त है। अवैध कटाई, तस्करी और संग्रहण करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी, हमारी टीम लगातार गश्त कर रही है।