कफ सिरप, नशीली दवा के साथ दो गिरफ्तार

महासमुंद। सरायपाली पुलिस ने स्कूटी सवारों से नशीला टेबलेट, इंजेक्शन और कफ सिरप जब्त किया है। मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर स्कूटी ओडी 17 वाय 7663 को रोका । जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम कुलांटी थाना जगदलपुर जिला बरगढ़ ओडिशा निवासी कमल डड़सेना (25) तथा पीछे बैठे व्यक्ति ने उड़ियापारा सरायपाली निवासी गौरव उर्फ गोलू सतपथी (19) बताया। पुलिस के पूछने पर वाहन की सीट के नीचे डिक्की में नशीला टेबलेट, सिरप व इंजेक्शन होना और दीपक मिश्रा द्वारा देकर कहा गया कि उक्त टेबलेट, सिरप, इंजेक्शन को मेरे घर तक लेकर चलो और वह अपनी बाइक से पीछे-पीछे आने लगा। डिक्की की तलाशी के दौरान 5 नग कागज के कार्टून जिसके सामने भाग पर वल्केन 1 एमएल एक्स 50 एनआरएक्स पेंटोजोसाइन लेक्टेट इंजेक्शन आईपी के 04 कार्टून में 200 नग एंपुल्स तथा एक कार्टून में 45 नग एंपुल्स कुल 245 नग कीमत 7178 रुपए, 25 नग विन सेरेक्स कफ सिरफ 10 नग कीमत 4950 रुपए, नाइट्राजेपाम टैबलेट 10 स्ट्रीप कीमत 156 रुपए बरामद किया गया। आरोपियों के कब्जे से स्कूटी व मोबाइल जब्त किया गया। मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।