कार को ठोकर मारने की बात पर पीटा
महासमुंद। पिथौरा पुलिस ने मारपीट के मामले में आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि इंदिरा गांधी वार्ड नंबर 8 पिथौरा निवासी खीरसागर निषाद 16 जुलाई को अपनी स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक सीजी 06 जीवी 1218 से अपने दोस्त दशरथ ध्रुव, जितेंद्र कुमार डड़सेना, पंचराम निषाद और मंगल निषाद के साथ ग्राम टप्पा से पिथौरा की ओर आ रहा था। शाम करीब 7 बजे थाना चौक के आगे प्रवेश द्वार के पास पिथौरा में आर्टिगा कार सीजी 04 एमई 3192 के चालक हीरसेन निषाद उनकी कार को ठोकर मारकर सांकरा की ओर भागने लगा। जिसका पीछा कर वाहन चालक हीरसेन निषाद से दुर्घटना को लेकर बातचीत कर रहा था, तभी वासुदेव भोई, नरेंद्र सिन्हा, हीरसेन निषाद, मीतू भोई, मुकेश पटेल, महेंद्र सिंह राजपूत व अन्य ने एक राय होकर मारपीट की। उनके दोस्तों ने बीच बचाव किया तो उनके साथ भी मारपीट की। मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 281, 296, 115(2), 351(2), 191(2) 190 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है।