क्षेत्र के विकास में 9.35 करोड़ से होगा काम

सांसद के प्रयास से सुरक्षा एवं बुनियादी ढांचे होंगे मजबूत
महासमुंद। सांसद रूपकुमारी चौधरी ने त्वरित और रणनीतिक उपयोग करते हुए उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा एवं बुनियादी ढांचे जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सामुदायिक भवन, सीसी रोड, शेड, स्मार्ट क्लास एवं कम्प्यूटर सेट जैसी सुविधाओं के निर्माण के लिए व्यय सुनिश्चित किया। बता दें कि संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 में सांसद निधि से प्राप्त 9.80 करोड़ में से 9.35 करोड़ का आवंटन प्राप्त हुआ और स्वीकृत कार्यों में से 70 प्रतिशत से अधिक कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण हो चुके हैं।
श्रीमती चौधरी प्रतिदिन लगभग 300 किलोमीटर का निरंतर प्रवास कर महासमुंद, धमतरी और गरियाबंद जिलों के सुदूर गांवों तक पहुंच रही हैं, जिससे जनता के बीच उनकी सीधी भागीदारी और प्रशासन पर उनकी मजबूत पकड़ का परिचय मिलता है। लोकसभा में भी उनके तेवर उतने ही सख्त और सजग रहे हैं। उन्होंने सिरपुर और राजिम को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर लाने, रेत के अवैध खनन पर शिकंजा कसने, जल जीवन मिशन में हुए भ्रष्टाचार की उच्चस्तरीय जांच की मांग समेत अनेक जनहित विषयों को आक्रामकता से उठाया है। अब तक वे संसद में 59 प्रभावशाली प्रश्न पूछ चुकी हैं, जो उनकी सक्रियता और जवाबदेही का स्पष्ट प्रमाण हैं।
श्रीमती चौधरी ने सीधे तथ्यों से जवाब देते हुए स्पष्ट किया कि सांसद निधि से जारी राशि ग्राम पंचायत, आरईएस (ग्रामीण यांत्रिकी सेवा),पीडब्ल्यूडी जैसी कार्यकारी एजेंसियों को हस्तांतरित कर दी जाती है। कार्य पूर्ण होने के बाद इन एजेंसियों को इसकी सूचना पोर्टल पर अपलोड करनी होती है, लेकिन कुछ अधिकारियों की लापरवाही के कारण यह जानकारी समय पर अपडेट नहीं हो सकी और इसका खामियाजा जनमानस को भ्रमित सूचना के रूप में भुगतना पड़ा। यह केवल संसदीय निधि की कहानी नहीं है। श्रीमती चौधरी ने रणनीतिक प्रयासों से धमतरी और महासमुंद को राष्ट्रीय बागवानी मिशन में शामिल कराकर क्षेत्र के किसानों को सीधा लाभ पहुंचाया है, जिससे कृषि आय और उत्पादन क्षमता में क्रांतिकारी परिवर्तन की नींव रखी गई है। इसके साथ ही रायपुर से आरंग, तुमगांव, पिथौरा, बसना, सरायपाली होते हुए ओडिशा के बरगढ़ तक नई रेल लाइन के निर्माण हेतु उन्होंने संसद में लगातार दबाव बनाया है।