बिना एचएसआरपी नंबर प्लेट के वाहनों पर होगा जुर्माना

छुरा ब्लॉक में नम्बर प्लेट बनवाने 21 से 26 जुलाई तक लगेगी शिविर
गरियाबंद 18 जुलाई 2025/ जिले में परिवहन विभाग द्वारा 01 अप्रैल 2019 के पूर्व के समस्त वाहनों में एच.एस.आर.पी. नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य किया गया है, जिसके अंतर्गत जिला परिवहन कार्यालय के द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों में लगातार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में छुरा ब्लॉक में 21 से 26 जुलाई तक शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि 21 जुलाई सोमवार को ग्राम पंचायत भवन दादरगांव में शिविर का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार 22 जुलाई मंगलवार को ग्राम पंचायत भवन कनसिंघी, 23 जुलाई बुधवार को पंचायत भवन दुल्ला, 24 जुलाई गुरूवार को पंचायत भवन मुड़ागांव में, 25 जुलाई शुक्रवार को पंचायत भवन अमेठी में और 26 जुलाई शनिवार को पंचायत भवन पाठसिवनी में शिविर आयोजित किया जायेगा, जिसमें नागरिक उपस्थित होकर अपनी एच.एस.आर.पी. नंबर प्लेट लगवाने के संबंध में आवेदन कर सकते हैं। जिला स्तरीय हेल्पलाईन नंबर 9981329779 से संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त करने के साथ-साथ एच.एस.आर.पी. नंबर प्लेट लगवाने हेतु वाहन की आर.सी. बुक, आधार कार्ड (छायाप्रति) एवं मोबाईल नंबर प्रस्तुत कर आवेदन भी किया जा सकता है।