एनएचएम कर्मचारियों की चेतावनी, 15 तक मांगें पूरी नहीं हुई तो करेंगे उग्र आंदोलन

महासमुंद। छत्तीसगढ़ प्रदेश के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के 16 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन आज सातवें दिन भी जारी रहा। प्रदेशभर के एनएचएम कर्मचारियों ने राजधानी रायपुर में विधानसभा का घेराव किया। इस दौरान पुलिस के साथ झूमाझटकी भी हुई। बाद नगर में रैली निकाली गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से वार्ता के लिए डिप्टी डायरेक्टर डॉ. खेमराज सोनवानी व प्रशासनिक अधिकारी को आवेदन सौंपा। प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमित कुमार मिरी ने कहा कि यदि 15 अगस्त तक सरकार कोई ठोस निर्णय नहीं लेती है तो प्रदेशभर के एनएचएम कर्मचारी स्वास्थ्य सेवाओं को ठप करने विवश होंगे। संघ के जिलाध्यक्ष राम गोपाल खुंटे ने कहा कि यदि 15 अगस्त तक मांगें पूरी नहीं होती है तो स्वास्थ्य व्यवस्था ठप कर दी जाएगी।