परिवहन सुविधा के लिए आवेदन 30 तक
कोंडागांव, 15 जुलाई 2025। परिवहन सुविधा केन्द्र मार्गदर्शिका के अनुसार 12 परिवहन सुविधा केन्द्र खोले जाने हेतु प्रस्ताव पारित हुआ है। जिसमें 7 परिवहन सुविधा केन्द्र वर्तमान में संचालित हो रहे है। जिला परिवहन कार्यालय द्वारा शेष 5 परिवहन सुविधा केन्द्र हेतु नवीन आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है। पूर्व में परिवहन सुविधा केन्द्र के आवेदन हेतु अंतिम तिथि 15 तारीख तक निर्धारित की गई थी, परंतु पर्याप्त संख्या में आवेदन प्राप्त नहीं होने के कारण निर्धारित अंतिम तिथि को 30 तक बढ़ाई गई है। जिसके अंतर्गत इन्छुक अर्हताधारी आवेदक 200 रुपए-विहित शुल्क जमा कर आवेदन प्राप्त कर सकते हैं, पूर्ण रुप से भरे हुए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 तक निर्धारित की गई है। अंतिम तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन पर कोई भी विचार नहीं किया जाएगा। इन्छुक अर्हताधारी आवेदक परिवहन सुविधा केन्द्र हेतु नियम एवं शर्ते जिला परिवहन कार्यालय कोण्डागांव में कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर प्राप्त कर सकते हैं या छ.ग. शासन परिवहन विभाग, मंत्रालय महानदी भवन, अटल नगर नवा-रायपुर द्वारा जारी “परिवहन सुविधा केन्द्र मार्गदर्शिका का अवलोकन कर सकते हैं।