कार की ठोकर से पति- पत्नी ज़ख़्मी
महासमुंद। कार की ठोकर से बाइक सवार पति पत्नी ज़ख़्मी हो गए। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिटी कोतवाली पुलिस ने कार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।
ग्राम उमरपोटी थाना गोबरा नवापारा जिला रायपुर निवासी महावीर तारक (25) और उनकी पत्नी बरखा तारक (24) 12 जुलाई को निजी कार्य से तुमगांव गए थे। जहां से काम होने के पश्चात वे वापस अपने घर उमरपोटी वापस जा रहे थे। घोड़ारी के दुबे ढाबा के पास आर्टिगा कार क्रमांक सीजी 06 एचए 4057 के चालक ने अपने वाहन को तेज व लापरवाहीपूर्वक चलाकर पीछे से ठोकर मार दिया। जिससे दोनों को चोटें आई हैं। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ धारा 125(ए), 281 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है।