ओडिशा के कत्लखाना ले जा रहे मवेशियों के साथ तीन लोगों पर कार्रवाई

महासमुंद। सिटी कोतवाली पुलिस ने मवेशियों को कत्लखाना ले जा रहे तीन लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ छग कृषक पशु परिक्षण अधिनियम 2004 की धारा 10, 4, 6 और पशु क्रूरता अधिनियम 11(घ) के तहत कार्रवाई की है।
जानकारी के मुताबिक सिटी कोतवाली पुलिस को 13 जुलाई को मुखबिर से सूचना मिली कि पिकअप क्रमांक ओडी 08 डब्ली 6555 में मवेशियां को भर कर ओड़िशा राज्य में विक्रय के लिए ले जाया जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने बागबाहरा रोड, फिंगेश्वर मोड़ के पास ग्राम लभराखुर्द में महासमुंद की ओर से बागबाहरा की ओर जाते संदिग्ध वाहन को रोका। वाहन के सामने केबिन में तीन व्यक्ति बैठे मिले। पुलिस की पूछताछ में उन्होंने अपना नाम-पता मागुपला थाना केसिंगा जिला कालाहांडी ओड़िशा निवासी मनोज कुमार सुना (30), वार्ड-05 डीमनभांडी थाना टिटलागढ़ जिला बलांगीर ओडिशा निवासी हेमसागर पुड़ (50) और हरि यादव (24) बताया। पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो वाहन का डाला तिरपाल से ढंका था। हटाकर देखा तो डाला के अंदर तीन नग भैंस, एक नग पड़वा मिला। तीनों के पास मवेशियों से संबंधित कोई कागजात नहीं थे। पुलिस ने आरोपियों से 400 रुपये नकद, एक मोबाइल, सहित मवेशियों की तस्करी में प्रयुक्त वाहन जब्त किया। पुलिस ने बताया कि गौवंशों को क्रूरतापूर्वक वाहन में भरकर ओड़िशा कत्लखाना परिवहन करते पाए जाने पर आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई।