मानसिक रूप से व्यक्ति की जंगल में मिली लाश

अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज
महासमुंद। सरायपाली थाना क्षेत्र के ग्राम लंबर के पास जंगल में जानवरों को पकड़ने के लिए बिछाए गए बिजली तार के संपर्क में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है। जानकारी अनुसार ग्राम डोंगरीपाली निवासी चैतन सिंह (47) का दो दिन पूर्व स्वास्थ्य खराब था। उन्हें सोहन सिंह ईलाज के लिए विगत 8 जून की शाम लंबर ले जा रहा था। इस बीच लंबर के पहले पूर्व सरपंच निर्मल जाटवर की ब्रिक्स फैक्ट्री के पास पैसा मांगने के लिए उतरा, तभी चैतन वहीं से जंगल की ओर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। आसपास पता तलाश करने पर भी कुछ पता नहीं चला दूसरे दिन 9 जून को परिजन व गांव के लोगों ने लंबर के पास धनराज जंगल में पुन: उसकी तलाश की, जहां मृतक का शव छाती के बल पर पड़ा मिला। मृतक के दाहिना पैर के टखना के पास और बायें पैर के घुटना के नीचे की हड्डी जली हुई पाई गई। अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जंगल में जंगली जानवरों के शिकार के लिए बिछाए गए करंट युक्त तार की चपेट में आने से चैतन सिंह की मृत्यु हुई होगी। बताया जाता है कि चैतन मानसिक रूप से भी अस्वस्थ था। वहीं पीएम रिपोर्ट में भी डाक्टरों ने उनकी मृत्यु करंट से होना उल्लेख किया है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ धारा 106 (1) बीएनएस के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया है।