केसीसी लोन के नाम पर 3.80 लाख की ठगी

महासमुंद। केसीसी लोन दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति के साथ करीब 3.80 लाख रुपए की धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आया है। बलौदा पुलिस ने बताया कि कालीदरहा निवासी लोचन सिंह दीवान ने ग्राम कोटद्वारी निवासी पूरन सिंह ठाकुर एवं संजय रथ द्वारा उसके साथ केसीसी लोन के नाम पर धोखाधड़ी करने शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने जांच में पाया कि पूरन सिंह ठाकुर आवेदक लोचन दीवान को पहले से जानता था। लोचन दीवान को मकान बनाने के लिए पैसे की जरूरत पड़ने पर पूरन सिंह उसे संजय रथ के पास ले गया, जो कि लोन दिलाने का काम करता था। बाद संजय रथ और पूरन सिंह ने लोचन दीवान से केसीसी लोन के लिए आधार कार्ड, किसान किताब, फोटोग्राफस और मतदाता परिचय पत्र आदि को लेकर बैंक के फार्म में हस्ताक्षर कराकर केसीसी लोन के लिए आवेदन कराया और एक्सिस बैंक शाखा सरायपाली में खाता खुलवाया ताकि लोन का पैसा इस खाते में जमा हो सके।
खाता खुलवाते समय आवेदक की बिना सहमति व जानकारी के खाते में आरोपियों ने अपना मोबाइल नंबर लिंक करा दिया। बाद एक्सिस बैंक शाखा सरायपाली से 05 जुलाई 2021 को लगभग 7,19,497 रुपए केसीसी लोन पास होने पर अपने उस नंबर पर यूपीआई ट्रांजेक्शन चालू कर संजय रथ ने यूपीए के माध्यम से लोचन दीवान के एक्सिस बैंक सरायपाली के खाते में अपने बैंक आफ इंडिया के खाते में 1,16,100 रुपए और अलग-अलग एकाउंट में 2,54,800 कुल रुपए 3,70,900 रुपए बैंक से निकाल कर 05 जुलाई 2021 से 12 मई 2022 तक धोखाधड़ी की। मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 420 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।