प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा के लिए टेस्ट सीरिज

महासमुंद। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए जिÞला खनिज न्यास निधि से संचालित नवकिरण अकादमी व शासकीय जिला ग्रंथालय का औचक निरीक्षण सहायक संचालक योजना सह नोडल अधिकारी एमजी सतीश नायर ने किया। नवकिरण अकादमी में प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा के लिए 04 टेस्ट सीरीज के क्रम में रविवार को पहला टेस्ट का आयोजन किया गया। निरीक्षण में विद्यार्थियों ने भी अपनी बात श्री नायर से साझा की। जिसमें अकादमी व जिला ग्रंथालय में उपलब्ध सुविधाओं पर चर्चा हुई। चर्चा में मुख्य रुप से आवश्यक फर्नीचर के साथ साथ नवीन संस्करण की पुस्तकें एवं नवीन रीडिंग कंपार्टमेंट की आवश्यकता शामिल है। जिला समन्वयक नवकिरण अकादमी डी.बसंत साव ने बताया कि 04 टेस्ट सीरीज के क्रम में रविवार को पहला टेस्ट पेपर प्रयोगशाला परिचारक संपूर्ण सिलेबस पर आधारित मेगा टेस्ट-01 हुआ। जिसमें कुल 100 नंबर का पेपर हुआ। इसमें भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, भारत का भूगोल, छत्तीसगढ़, भारत एवं छत्तीसगढ़ की समसामयिक घटनाएं आदि के 100 प्रश्न पूछे गए थे। पहला टेस्ट पेपर में संस्था में अध्यनरत एवं संस्था के बाहर के पंजीकृत अभ्यर्थियों ने शामिल होकर टेस्ट दिलाई। दूसरा टेस्ट पेपर प्रयोगशाला परिचारक संपूर्ण सिलेबस पर आधारित मेगा टेस्ट-02 आगामी 13 जुलाई को आयोजित है।