किसानों को उपलब्ध कराया जा रहा है पर्याप्त मात्रा में खाद एवं बीज

बालोद, 03 जुलाई 2025। जिले में किसानों को खेती कार्य हेतु समय पर बीज एवं खाद उपलब्ध कराने के लिए सहकारी समितियों के माध्यम से भण्डारण एवं वितरण का कार्य निरंतर रूप से किया जा रहा है। उप संचालक कृषि ने बताया कि बालोद जिले में खरीफ वर्ष 2025 में बीज वितरण का 23 हजार 813 क्विंटल का लक्ष्य गया था। लक्ष्य के विरुद्ध जिले में अब तक 122 सेवा सहकारी समितियों में बीज एवं कृषि विकास निगम लिमिटेड झलमला द्वारा 23 हजार 986 क्विंटल बीज का भण्डारण कर लिया गया है। जिसमें धान 23 हजार 770 क्विंटल, कोदो 60.16 क्विंटल, अरहर 18.70 क्विंटल, उड़द 10 क्विंटल जो लक्ष्य के विरुद्ध 100.37 प्रतिशत है। जिले के कृषकों द्वारा 02 जुलाई 2025 तक 23015.80 क्विंटल बीज का उठाव कर लिया गया है। इस प्रकार 96.30 प्रतिशत बीज वितरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। शेष धान बीज 850.70 क्विंटल (किस्म एमटीयू 1001, एमटीयू 1010, महामाया, स्वर्णा, एम.टी.यू-1158, स्वर्णा सब 1, विक्रम टी.सी.आर.), अरहर 1.36 विवंटल कुल 852.00 क्विंटल बीज जिले के विभिन्न सेवा सहकारी समितियों में रख हुआ है, साथ ही ब्रीडर सीड बीज निगम झलमला में उपलब्ध है। कृषकों द्वारा अभी भी बीज का उठाव किया जा सकता है, बीज जिले में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। इसी प्रकार बालोद जिला में सेवा सहकारी समिति के माध्यम से विक्रय हेतु 57821 मेट्रिक टन का लक्ष्य निर्धारण किया गया था, जिसके विरुद्ध 33443 मेट्रिक टन खाद (यूरिया, डी.ए.पी, पोटाश, एन.पी.के. सिंगल सुपर फास्फेट, 12ः32ः16, नैनो यूरिया, नैनो डी.ए.पी. आदि) का लक्ष्य के विरुद्ध 58 प्रतिशत भण्डारण किया जा चुका है। भण्डारित उर्वरकों में से अब तक 28260 मेट्रिक टन खाद का 65 प्रतिशत उठाव सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से वितरण किया जा चुका है। 03 जुलाई 2025 की स्थिति में जिले के विभिन्न सेवा सहकारी समितियों में 5183 मेट्रिक टन उर्वरक उपलब्ध है। अतः कृषकों से अपील की जाती है कि डी.ए.पी. की विकल्प के रुप में सुपर फास्फेट, एन.पी.के. 12ः32ः10, 20ः20ः13, 28ः28ः0, धान फसल हेतु अनुशंसित मात्रा का उपयोग कर फसलों का गुणवत्तायुक्त उत्पादन ले सकते है।