कठिन नहीं, सही मार्गदर्शन चाहिए-आईएएस टॉपर्स से मिलिए कार्यक्रम आज

कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कर सकते हैं ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन
राजनांदगांव 03 जुलाई 2025। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कठिन नहीं, सही मार्गदर्शन चाहिए-आईएएस टॉपर्स से मिलिए कार्यक्रम के तहत भारतीय प्रशासनिक सेवा 2024 में चयनित अभ्यर्थियों द्वारा 4 जुलाई 2025 को सुबह 11.30 बजे से पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम राजनांदगांव में विद्यार्थियों एवं युवाओं को आवश्यक मार्गदर्शन दिया जाएगा। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विद्यार्थी एवं युवा https://shorturl.at/WNFL0 लिंक के माध्यम से ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। कार्यक्रम का यू-ट्यूब के माध्यम से सीधा प्रसारण किया जाएगा। कार्यक्रम से https://www.youtube.com/live/rin5sw6BXII?feature=shared लिंक के माध्यम से जुड़ सकते है। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने जिले के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं एवं विद्यालयों व महाविद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम का लाभ लेने की अपील की है।