बारिश होते ही खेती-किसानी के कार्य में आयी तेजी
कलेक्टर ने किसानों के लिए खाद-बीज के सतत आपूर्ति के निर्देश
राजनांदगांव 02 जुलाई 2025। जिले में बारिश होते ही खेती-किसानी के कार्य में तेजी आयी है। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने किसानों के लिए खाद-बीज के सतत आपूर्ति के निर्देश दिए है। जिले में किसानों के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद-बीज का भंडारण है। कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को सहकारी समितियों में खाद-बीज उपलब्धता की मानिटरिंग करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि किसानों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होना चाहिए और उन्हें समय पर खाद-बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित राजनांदगांव प्रभात मिश्रा ने बताया कि जिले मंस खरीफ 2025 अंतर्गत 30269.4 मीट्रिक टन रासायनिक खाद का भंडारण किया गया है, जो कुल भंडारण का 60.27 प्रतिशत है। अब तक किसानों को 24652 मीट्रिक टन रासायनिक खाद का वितरण किया जा चुका है। जिसमें यूरिया 8377 मीट्रिक टन, सुपर फास्ट 4107.6 मीट्रिक टन, डीएपी 2204.3 मीट्रिक टन, एनपीके 7772.7, पोटाश 2190.5 मीट्रिक टन है। किसानों को 5617.4 मीट्रिक टन रासायनिक खाद का वितरण किया जाना शेष है। जिसमें यूरिया 729 मीट्रिक टन, सुपर फास्ट 1829.3 मीट्रिक टन, डीएपी 559, एनपीके 1399.3 मीट्रिक टन, पोटाश 1100.9 मीट्रिक टन है। इसी तरह जिले में 10661 क्विंटल बीज का भंडारण किया गया है और किसानों को 9259.82 क्विंटल बीज का वितरण किया गया है एवं 1401.18 क्विंटल बीज का वितरण शेष है। इसके तहत जिले में 10638.20 क्विंटल धान का भंडारण किया गया है और किसानों को 9247.38 क्विंटल धान का भंडारण किया गया है और 9247.38 क्विंटल धान का वितरण किया गया है एवं 1390.82 क्विंटल धान का वितरण शेष है।