मितानिनों को सक्रिय करने के लिए वृहद चिंतन बैठक का किया गया आयोजन

राजनांदगांव 02 जुलाई 2025। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घुमका में गांव में स्वास्थ्य की देख-भाल के लिए मितानिनों को सक्रिय करने की दृष्टि से वृहद चिंतन बैठक का आयोजन किया गया। सीईओ जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह के मार्गदर्शन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घुमका में मितानिनों की बैठक लेकर स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी दी गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरत्न ने बताया कि बैठक में वरिष्ठ नागरिक, किशोरी बालिका, नवजात शिशु, गर्भवती माता, शत प्रतिशत टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, हाई रिस्क गर्भवती माता की जांच, देखभाल एवं कुपोषण से सुपोषण की ओर अग्रसर होने के लिए पालक चौपाल एवं पोट्ठलईका कार्यक्रमों में सहभाग होने के लिए व्यावहारिक प्रशिक्षण एवं जानकारी दी गई। इसके क्रियान्वयन में अपने-अपने क्षेत्र में स्वप्रेरणा से कार्य करने का सुझाव दिया गया। जिससे सभी मितानिनों की सक्रियता एवं सहभागिता शतप्रतिशत बनी रहे। बैठक में बताया गया कि मितानिनों द्वारा सभी वर्गों के लोगों के स्वास्थ्य का ख्याल रखा जा रहा है।
बैठक में ब्लाक कोऑर्डिनेटर, मितानिन प्रशिक्षकों एवं मितानिनों को बताया कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाना तथा बीमारी की देखभाल करना यह हमारा कर्तव्य है। जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग का अमला सहयोगी की भूमिका में सामने खड़ा रहेगा। प्रत्येक हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड शत प्रतिशत बनाने एवं नागरिकों का स्वास्थ्य देखभाल करने का संकल्प लिया गया। बैठक में सहायक जिला नोडल मितानिन कार्यक्रम  अनिल श्रीवास्तव, डीपीएम  संदीप ताम्रकार, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. नंदकिशोर टंडन, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर  शेखर नागवंशी,  संतोषी देवांगन, प्रतिमा बेलकर, सरिता साहू, चित्ररेखा साहू , मीना देवदास , उमा वर्मा, संतोषी पाल, कमलेश्वरी, प्रेरक, कोऑर्डिनेटर तथा मितानिन उपस्थित थे।