महासमुंद जिले में अब तक 129.3 मिमी हुई बारिश

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: 0; brp_mask:0; brp_del_th:null; brp_del_sen:null; delta:null; module: photo;hw-remosaic: false;touch: (0.30537653, 0.543919);sceneMode: 8;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: null;temperature: 42;

बागबाहरा में सब से अधिक 152.4 मिमी और बसना में सबसे कम 88.3 मिमी वर्षा रिकॉर्ड किया गया है
महासमुंद। आषाढ़ के महज़ दस दिन ही बचा है, ऐसे में जिले में अब तक बारिश का मिला-जुला ही असर देखने को मिल रहा है। एक जून के बाद से अब तक जिले में 129.3 मिमी ही बारिश हुई है। इसमें ज्यादातर बारिश बीते सप्ताह हुई। मौसम विभाग की मानें तो आज से प्रदेश के अधिकांश जिलों में अच्छी बारिश होने की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी और अन्य जगहों पर बने मजबूत सिस्टम से समुद्री हवा तटों को पार कर तेजी से अंदर आ रही है जिससे आज से बारिश में तेजी आने की संभावना है।
बता दें कि इस बार मौसम वैज्ञानिकों ने प्रदेश में समय से पहले मानसून आने की संभावना जताई थी और इस संभावना का असर जिले में जून के शुरूआती हफ्ते में दिखाई भी दिया पर 15 दिनों तक मौसम रूठ सा गया। इस बीच जिले के कई हिस्सों में मध्यम बारिश होती रही। पिछले पखवाड़ेभर पूर्व तक जिले की सभी 6 तहसीलों में 15 जून तक मात्र 9.7 मिमी औसत बारिश हुई । गत सप्ताह 25 जून के बाद मौसम ने करवट ली और जिले की सभी तहसीलों में अच्छी बारिश हुई। 30 जून तक 129.3 मिमी बारिश हुई है। पिछले पांच दिनों में 39.2 मिमी बारिश हुई है। आंकड़ों के अनुसार एक जून से आज तक जिले में सबसे अधिक 175 मिमी बारिश महासमुंद तहसील में हुई है। जबकि बागबाहरा में 152.4 मिमी, पिथौरा में 134.6 मिमी, सरायपाली में 113.6 मिमी, कोमाखान में 111.7 मिमी और बसना में सबसे कम 88.3 मिमी बारिश हुई । पिछले 24 घंटे में जिले के महासमुंद तहसील में 17 मिमी बारिश हुई है। जबकि बागबाहरा में 14.7, कोमाखान में 11.8 मिमी, पिथौरा में 2.8 मिमी बारिश हुई, लेकिन सरायपाली और बसना में बारिश ही नहीं हुई।