मिट्टी के कलाकृतियों के लिए शिक्षक हेमलाल चक्रधारी सम्मानित

महासमुंद। बेलसोंडा के मिट्टी से नवाचार करने वाले सेजेस नयापारा के शिक्षक हेमलाल चक्रधारी को मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण से सम्मानित किया गया है। मुख्य अतिथि सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, कलेक्टर विनय कुमार लंगेह, जिला शिक्षा अधिकारी विजय कुमार लहरे, डीएमसी रेखराज शर्मा, बीआरसीसी जागेश्वर सिन्हा ने मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण पुरस्कार से सम्मानित किया। इन्होंने मिट्टी से अनेक कलाकृतियों का निर्माण कर शिक्षा के क्षेत्र में अनेक नवाचार किया है। उनका कहना है कि बच्चों में नवाचार व सृजन करने की क्षमता बहुत होती है, लेकिन सही मार्गदर्शन न मिलने के कारण बच्चे आगे नहीं बढ़ पाते। शिक्षक ही वह नींव है जो बच्चों को मार्गदर्शन कर उनकी छिपी प्रतिभा को उजागर करता है। इससे बच्चों में सृजन कौशल का विकास होता है व बच्चे आत्मनिर्भर व सक्षम बनते हैं। मैंने अपने पारंपरिक कार्य मिट्टी को ही शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार से जोड़ा। बच्चों में कौशल विकास को बढ़ाने और करके सीखने की सोच को लेकर मिट्टी से जो कि शून्य निवेश भी है। इससे अनेक टीएल में सहायक शिक्षक सामग्री का निर्माण कर बच्चों के समक्ष प्रेषित किया। बच्चों में मिट्टी को लेकर आकषर्कता हमेशा बनी रहती है।