सेन समाज के पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण में शामिल हुए पालिकाध्यक्ष

महासमुंद। ग्राम खैरा स्थित मांगलिक भवन में ड्योढ़ीपार देशहा सेन समाज, छत्तीसगढ़ प्रांत के नवनियुक्त युवा प्रकोष्ठ एवं महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू रहे।
उन्होंने समाज के नव नियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपसी सामंजस्य से ही समाज आगे बढ़ता है। उन्होंने सेन समाज के लोगों को कर्तव्यनिष्ठ बताते हुए कहा कि किसी भी समाज के व्यक्ति के जीवन में सुख व अन्य क्षणों के अवसर पर सेन समाज का सहयोग मिलता है। उन्होंने सेन समाज को सुख-दुख के साथी की संज्ञा दी। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को समाज के विकास और हित के लिए एकजुट होकर कार्य करने कहा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पार्षद राहुल आवड़े, हीराधर सेन प्रदेश अध्यक्ष, शत्रुहन लाल श्रीवास प्रदेश महासचिव, माखनलाल सेन प्रदेश कोषाध्यक्ष, दिनेश सेन प्रदेश उपाध्यक्ष सहित सामाजिकजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।