सुकमा में जैविक कीट नियंत्रण पर कृषक प्रशिक्षण एवं सामग्री वितरण

सुकमा, 24 मार्च 2025/कृषि विज्ञान केंद्र, सुकमा में राष्ट्रीय कृषि कीट संसाधन ब्यूरो, बैंगलोर की आदिवासी उप-परियोजना के तहत जैविक खेती पर एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. योगेश कुमार मेश्राम ने किसानों को जैविक कीट नियंत्रण की तकनीकों की जानकारी दी।
कार्यक्रम में भारतीय किसान संघ के अध्यक्ष धरम नाग और ग्राम पंचायत मुरतोणडा के सरपंच मुक्का नाग भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर किसानों को फेरोमोन ट्रैप, मित्र कीट, सब्जियों की नर्सरी और कृषि पंचांग वितरित किए गए। साथ ही, कृषि विभाग द्वारा कृषक पंजीयन शिविर का आयोजन कर एग्री स्टैक पंजीयन, पीएम किसान सम्मान निधि और किसान क्रेडिट कार्ड के लिए पंजीकरण कराया गया। छिंदगढ़, सुकमा और कोंटा विकासखंड के 105 किसानों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया और जैविक खेती की उन्नत तकनीकों की जानकारी प्राप्त की।